दिल्ली में BJP-RSS की बैठक, उठा राम मंदिर का मुद्दा

September 02, 2015 | 12:59 PM | 1 Views
mohan_bhagwat_rss_niharonline

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समन्वय समिति की मीटिंग के दौरान विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया है।जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में वीएचपी ने कहा कि राम मंदिर मसले पर लोगों के बीच गलत मैसेज जा रहा है, इसलिए सरकार को इस पर पॉजिटिव तरीके से आगे बढ़ना चाहिए, जिससे लोगों में कोई गलतफहमी नहीं रहे।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के तमाम बड़े नेता इसमें षिरकम की। संगठन के बड़े पदाधिकारियों की बैठक में सभी अहम मुद्दों पर विचार मंथन किया जा रहा है। बैठक में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों की भागीदारी भी होगी।

बैठक में जम्मू-कश्मीर सरकार और धारा 370 को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग में जनगणना के आंकड़ों और वन रैंक, वन पेंशन जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ हिंदूवादी संगठनों की पहुंच के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह विवादास्पद भूमि विधेयक और बिहार चुनाव को लेकर तीखे टकराव की पृष्ठभूमि में हो रही है। हालांकि संघ का औपचारिक तौर यही कहना है कि इसमें तमाम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी।आपको बता दें कि समन्वय समिति की बैठक साल में दो बार होती है।मौजूदा बैठक कहीं ज्यादा बड़ी होगी, क्योंकि सामान्य स्थिति की तुलना में पदाधिकारियों की संख्या दोगुनी होगी

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय