बिहार के डीएसपी ने एसीबी में शामिल होने से मना किया

June 03, 2015 | 11:49 AM | 1 Views
senior_bihar_police_officer_refuses_to_join_delhi_acb_niaronline

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में तैनाती के लिए बिहार से जिन 6 अफसरों को बुलाया था, उनमें से एक ने शामिल होने से मना कर दिया है।डीएसपी संजय भारती अभी एसीबी में शामिल नहीं होंगे।डीएसपी संजय भारती ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से दिल्ली सरकार की एसीबी में तैनाती से मना कर दिया है। ताजा घटनाक्रम से इस विवादित मामले में सियासत और गरमा सकती है।वैसे बिहार पुलिस के पांच कर्मी दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शामिल हो चुके हैं। इस कदम से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच विवाद और बढ़ चुका है।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बिहार पुलिस के 3 इंस्पेक्टर और 2 सब इंस्पेक्टर दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शामिल हो चुके हैं। दिल्ली सरकार की एसीबी में मानव संसाधनों की कमी है। इसी वजह से दिल्ली सरकार के अनुरोध पर 5 अधिकारियों को भेजा गया।बहरहाल, मंगलवार को केजरीवाल सरकार की मदद के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने अपने 6 अफसरों को दिल्ली भेजने की बात कही थी।दूसरी ओर, यूपी की अखिलेश सरकार ने केजरीवाल के अनुरोध को साफ ठुकरा दिया था। उधर, उत्तराखंड सरकार ने कहा था कि वह केजरीवाल के अनुरोध पर विचार करेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय