‘शपथ के बाद ‘महबूबा‘ को बोलना चाहिए था भारत माता की जय-शिवसेना

April 06, 2016 | 03:19 PM | 3 Views
shiv-sena-on-jammu-and-kashmir-cm-mehbooba-mufti-niharonline

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एनआईटी कैंपस में छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज मामलें में अब शिवसेना भी कूद पड़ी है।शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा यदि सूबे की मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी होती तो ऐसी घटना वहां नहीं होती।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती को शपथ ग्रहण करने के बाद भारत माता की जय नारा लगाना चाहिए।यदि ऐसा उनके द्वारा किया जाता तो राज्य में अच्छा संदेश जाता।
 
आपकों बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एनआइटी के गैर-कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की मांग को लेकर बवाल मचा हुआ है।भारत के वेस्टइंडीज के हाथों टी20 वल्र्ड कप में मिली हार के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है।मैच के बाद यहां पर कुछ छात्रों ने भारत की हार पर पटाखे भी जलाए थे।

सुरक्षा की मांग कर रहे गैर-कश्मीरी छात्रों की मंगलवार रात पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी।पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें करीब 100 छात्रों के घायल होने की बात कही जा रही है।इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।इस बीच तनाव के बाद एनआइटी केंपस में पुलिस की सुरक्षा बढा दी गई है।कैंपस में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय