महबूबा मुफ्ती से सोनिया की मुलाकात,राजनीतिक हलचल तेज

January 11, 2016 | 02:06 PM | 2 Views
sonia-gandhi-meets-mehbooba-mufti-niharonline

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के घर जाकर उनसे मुलाकात की। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि सोनिया-मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक जाहिर करने गई थीं।बावजूद इसके राजनीतिक हलकों में ये भी चर्चा है कि कांग्रेस और पीडीपी में नजदीकियां बढ़ रही हैं।कुछ इस तरह की बातें भी की जा रही हैं कि राज्य में नए राजीतिक समीकरण बन सकते हैं।

आपको बता दें कि राज्य में फिलहाल पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है।बताते चलें कि साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। घाटी में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी तो वहीं जम्मू में बीजेपी में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं। एक दूसरे का भारी विरोध कर चुनाव लड़ने वाली पीडीपी-बीजेपी ने बाद में गठबंधन सरकार बना ली।

मुफ्ती मुहम्मह सईद के मौत के बाद देखने वाली बात होगी कि घाटी का राजनीतिक समीकरण कैसा होता है, फिल्हाल तो बीजेपी ने एक बयान में बताया है कि गठबंधन जारी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय