दाल की कीमत 120 रूपये से ज्यादा हुई तो राज्य सरकार जिम्मेदारःपासवान

May 11, 2016 | 11:40 AM | 1 Views
ramvilas-paswan-niharonline

केंद्र सरकार के द्वारा दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए काफी प्रयास किए गए है लेकिन इसके बाद भी इसका खास असर बाजार पर देखने को नहीं मिल रहा है। अब इस मामले में बयान देते हुए केंद्र सरकार का यह बयान सामने आया है कि यदि अरहर की दाल की कीमत 120 रूपये प्रति किलोग्राम से अधिक जाती है तो इसके लिए खुद राज्य सरकारें जिम्मेदार होंगी।

इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बताया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं में 22 वस्तुएं शामिल है और इनमे से केवल दाल ही ऐसी वस्तु है जिसका भाव बढ़ा है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इसका मुख्य कारण उत्पादन कम होना है और साथ ही यह भी कहा है कि बाजार में मांग उत्पादन से अधिक बनी हुई है, जिस कारण भी बढ़ोतरी हो रही है।

बता दें कि इस वित्त वर्ष के दौरान 237 लाख टन दालों का आयात किया गया था जबकि साथ ही निजी क्षेत्र ने 58 लाख टन दालों का आयात किया गया था। उन्होंने कहा है कि डैम में बढ़ोतरी के लिए जमाखोरी को सबसे अधिक जिम्मेदार माना जा रहा है और इस जमाखोरी से निपटना पूरी तरह से राज्य सरकारों पर निर्भर है। अब यह उन्हें देखा है कि वे कैसे इस मामले में जमाखोरों से निपट सकते है लेकिन किसी भी हाल में दाल के भाव 120 रु प्रति किलोग्राम से ऊपर नहीं जाना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय