पाक जाएंगी सुषमा स्वराज,बहुपक्षीय सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

December 07, 2015 | 04:48 PM | 1 Views
sushma-swaraj-will-visit-pakistan-niharonline

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को इस्लामाबाद जाएंगी।इस्लामाबाद में वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज के साथ वार्ता करेंगी और अफगानिस्तान पर एक बहुपक्षीय सम्मेलन में भाग लेंगी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामाबाद में नौ दिसंबर को आयोजित की जाने वाली अफगानिस्तान पर पांचवीं मंत्रिस्तरीय बैठक ‘हार्ट ऑफ एशिया’ में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।

सुषमा ऐसे समय पर पाकिस्तान की यात्रा करने जा रही हैं, जिससे दो दिन पहले ही यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में वार्ता हुई थी।वहां उन्होंने रचनात्मक वार्ता को आगे जारी रखने पर सहमति जताने के अलावा आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर और कई द्विपक्षीय मामलों पर बातचीत की।

विदेश मंत्री स्वराज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात करेंगी और बुधवार को अफगानिस्तान पर ‘हार्ट ऑफ एशिया’ क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर अजीज से मुलाकात करेंगी।इससे पहले तीन साल पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने 2012 में इस्लामाबाद की यात्रा की थी जब देशों ने एक वीजा उदारीकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय