सामाजिक कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाहकार (शिकायत) स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की नई अध्यक्ष होंगी।स्वाति मालीवाल हरियाणा में आप के बड़े चेहरे नवीन जयहिंद की पत्नी हैं।दिल्ली सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया में आलोचना हो रही है क्योंकि पार्टी परिवारवाद से खुद को मुक्त बताती रही है।केजरीवाल ने जब स्वाति को 1.15 लाख रुपये की तनख्वाह पर अपना सलाहकार (शिकायत मामलों का) नियुक्त किया था तब भी उनकी कड़ी आलोचना की गई थी।नवीन जयहिंद पूर्व आप नेता योगेंद्र यादव के धुर विरोधी और केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं।स्वाति ग्रीनपीस एनजीओ में काम कर चुकी हैं और आरटीआई एक्टिविस्ट भी रही हैं।बताया जाता है कि वह केजरीवाल के एनजीओ परिवर्तन से काफी पहले से जुड़ी रही हैं।आयोग की मौजूदा अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह का कार्यकाल 18 जुलाई को खत्म हो रहा है।