कैराना जाएगी तीन केन्द्रीय मंत्रियों की टीम

June 15, 2016 | 01:05 PM | 1 Views
three-central-minister-will-visit-to-kairana-niharonline

उत्तर प्रदेश के कैराना मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए हैं और तीन केंद्रीय मंत्रियों का दल जल्द ही यहां की समीक्षा करेगा। इस बीच कैराना की जमीनी हकीकत का जायजा लेने बीजेपी की टीम पहुंच चुकी है। इस टीम में बीजेपी सांसद सत्पाल सिंह सहित पांच सांसद शामिल हैं। यह टीम यहां लोगों से मिलकर रिपोर्ट तैयार करेगी। इधर, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने कहा कि कैराना में बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मामले पर खुद प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं और केंद्र की ओर से तीन केंद्रीय मंत्रियों का दल जल्द ही कैराना का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेगा।

उन्होंने कहा कि कैराना और मथुरा के जवाहरबाग की घटनाएं इस बात की सूचक है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।श्रीपद नायक ने मथुरा के जवाहरबाग काण्ड में मारे गये पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता को उन्होंने दिखावा बताया और कहा कि पैसे देने से किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है। नायक ने कहा कि विश्व की महाशक्ति अमेरिका ने भी भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्वति आयुष की कद्र की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय