कांग्रेस विधायकों को दिया गया 50 करोड़ रुपए का ऑफर

April 27, 2016 | 02:00 PM | 1 Views
uttarakhand-bjp-offered-50-crore-congress-mla-niharonline

उत्‍तराखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच दो कांग्रेस विधायकों ने कहा कि उन्‍हें बीजेपी की ओर से 50 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। बीजेपी नेता सतपाल महाराज के करीब राजेंद्र भंडारी और जीत राम ने कहा कि उन्‍हें भाजपा के पक्ष में आने के लिए 50 करोड़ रुपये, विधानसभा चुनावों में परिवार के सदस्‍य को टिकट और राज्‍यसभा सीट ऑफर की गई थी।

सतपाल महाराज से करीबी के बारे में उन्‍होंने कहा कि उनसे निजी रिश्‍ते हैं। इस तरह कह अटकलें थीं कि इन दोनों विधायकों के साथ ही डिप्‍टी स्‍पीकर अनुसूया प्रसाद मैखूरी भी बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इसके चलते बागियों की संख्‍या 9 से बढ़कर 12 हो सकती है। हालांकि दोनों विधायकों ने इन अफवाहों को नकार दिया और कहा कि वे कांग्रेस के साथ हैं और रहेंगे।

बद्रीनाथ से विधायक भंडारी ने बताया कि राज्‍य में राजनीतिक संकट शुरू होने के बाद से ही कई कांग्रेसी विधायकों को पैसे ऑफर किए गए थे। रकम मामले के बाद बढ़ती ही जा रही थी। उन्‍होंने कहा,’ऑफर ढाई करोड़ से शुरू हुआ जो 5, 10 होता हुआ 50 करोड़ तक पहुंच गया। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय