मैंने मोदी की मदद नहीं कीः वरुण गांधी

July 01, 2015 | 02:13 PM | 1 Views
varun_gandhi_and_lalit_modi_niharonline

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।मोदी ने ट्वीट किया है कि कुछ साल पहले वरुण गांधी लंदन में उनके आवास पर आए और उन्होंने सोनिया गांधी के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का आश्वासन दिया।इस मामले पर वरुण गांधी ने सफाई दी है कि उन्‍होंने मोदी को किसी मदद की बात नहीं कही है।हालांकि मोदी ने दावा किया कि वरुण गांधी उनके घर आए थे।इसके बाद मोदी ने पूछा कि क्या वरुण गांधी इस बात से इनकार कर सकते हैं? वे शायद इनकार करेंगे, लेकिन मैंने तमाम मुलाकातों का वीडियो रिकार्ड बना रखा है।उन्होंने वरुण से यह भी पूछा है कि जब वे लंदन के रिट्ज होटल में ठहरे हुए थे तो क्या उनसे मिलने उनके आवास पर नहीं आए थे? वरुण को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी चाची के बारे में क्या कहा था।एक विश्वविख्यात ज्योतिषी इसका गवाह है।ललित मोदी ने बताया कि वरुण चाहते थे कि मैं इटली में रह रहीं उनकी चाची की बहन से एक बार मिल लूं। इसके बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हमने उनसे संपर्क किया।मोदी ने बताया, सोनिया की बहन ने काम कराने के बदले छह करोड़ डॉलर (करीब 360 करोड़ रुपए) की मांग की।इस पर मैंने कहा कि क्या पागलपन है?आपको बता दे कि इससे पहले ललित मोदी ने प्रियंका और राबर्ट वाड्रा के साथ लंदन में अलग-अलग मुलाकातों का खुलासा किया था।मोदी के ताजा खुलासे से बीजेपी की भी मुश्किल बढ़ सकती हैं क्योंकि वरुण गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय