व्यापम घोटाला वाकई खूनी होता जा रहा है।अब इस मामले में एक और मौत का खुलासा हुआ है।व्यापम घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे एक कांस्टेबल का शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक कमरे में पंखे में लटकता पाया गया।शुरुआती जांच के मुताबिक कांस्टेबल के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।एसपी का कहना है कि कांस्टेबल की मौत का व्यापम घोटाले से कोई लेना देना नहीं है।व्यापम घोटाले में हर दिन एक नया विवाद और मृत्यु का मामला सामने आ रहा है। पिछले चार दिनों में इससे जुड़े चार लोगों की जानें जा चुकी हैं।व्यापम घोटाले से संबंधित लोगों की लगातार मौत हो रही है वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कहना है कि मौतों को अनावश्यक रूप से व्यापम से जोड़ा जा रहा है। आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसी जांच के लिए तैयार है लेकिन वह अपनी ओर से सीबीआई जांच की पहल नहीं करेंगे।