राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र के उदासीन रवैये से नाराज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानि RSS आक्रामक मूड में आ गया है।घटना के अनुसार संघ उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे का हल चाहती है लेकिन सरकार इस मसले को ज्यादा हवा नहीं दे रही है।इस बार कुछ दिनों पहले संघ की हुई आंतरिक बैठक में संघ पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है कि वो यूपी चुनाव से पहले राम मंदिर मसले का हल चाहते हैं।खबर है कि वाराणसी में आरएसएस, वीएचपी और बीजेपी नेताओं के साथ हुई बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने साफ कर दिया है कि वो 2017 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राम मंदिर के मुद्दे का हल चाहते है और इसके लिए आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण मुद्दे को काफी हवा दी थी लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।वहीं आरएसएस इस मामले का हल चाह रही है।