बीजेपी की मदद के बिना बनेगा राम मंदिरःशंकराचार्य

May 13, 2015 | 03:04 PM | 71 Views
will_build_ram_mandir_in_ayodhya_without_political_help_says_shankaracharya_niharonline

केंद्र की बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए हिंदू धार्मिक नेताओं ने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय उनके पक्ष में निर्णय देता है तो वे किसी राजनीतिक मदद के बिना अयोध्या में भगवान के जन्मस्थान पर राम मंदिर का निर्माण करेंगे।यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के उस कथन की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार राज्यसभा में बहुमत के बिना राम मंदिर पर कानून नहीं ला सकती।रामलीला मैदान में हिंदू धर्म संसद को संबोधित करते हुए द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बीजेपी नेताओं से कहा कि वे राम मंदिर के निर्माण की बात करना बंद करें।शंकराचार्य ने कहा कि हम हाथ जोड़ आग्रह करते हैं कि राम जन्मभूमि के बारे में बात मत करिए।हम उस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण करेंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक वर्ग का एक तबका मुगल शासक बाबर का नाम इस मामले में राजनीतिक लाभ के लिए लाया।साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अदालत ने स्वीकार किया है कि बाबर इस स्थान पर कभी नहीं पहुंचा था।शंकराचार्य ने कहा कि वहां इसके अवशेष हैं कि यह हिंदुओं का पूजा स्थल था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय