काठमांडू में भूकंप के बाद महामारी से दहशत

April 29, 2015 | 05:59 PM | 136 Views
Afte_earthquake_in_nepal_its_time_for_epidemic panic_niharonline

नेपाल में आए भयानक भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू में अब महामारी फैलने की खबर के बाद लोग दहशत में हैं। इस तबाही में मरने वालों की संख्या 5000 भी पार कर चुकी है। अभी भी मलबे से लाशों को निकालने का काम जारी है। नेपाल के लोगों को डर है कि पहले भूकंप जैसी त्रासदी को झेलने के बाद अब महामारी की चपेट ना आ जाएं, इसलिए लोग यहां से निकलने कि कोशिश कर रहे हैं। काठमांडू से तीन लाख लोग निकल चुके हैं। वहीं हजारों लोग निकलने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार मुफ्त में लोगों को बस दे रही है लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि बसें कम पड़ रही है। रास्ते पर लगभग 25 हजार लोगों की लाइन लगी है। ये सभी लोग महामारी के डर से काठमांडू छोड़ रहे हैं। वहीं कुछ अस्पतालों में डायरिया फैलने की खबर है। बिजली आपूर्ति को दुरूस्त किया जा रहा है लेकिन भोजन और रोज की जरूरत वाली चीजों की भारी कमी हो गई है, जिससे लोगों में राहत कार्यो की धीमी गति को लेकर गुस्सा फैल रहा है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने 10 हजार लोगों के मरने की आशंका जताई है। भयानक भूकंप के बाद राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम कोइराला ने कहा कि लोग धीरज नहीं खोएं, हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय