मां के गर्भ में गर्भवती बेटी

February 16, 2015 | 04:14 PM | 80 Views
pregnant_lady_twins_niharonline

एक मां अपने गर्भ से बच्चा या बच्ची को जन्म देता है, जिसमें कोई दो या इससे अधिक बच्चों को जन्म देते है, ऐसे कहानियाँ अब तक बहुत सुन लिये थे, लेकिन अब आपको एक अजब-गजब कहानी सुनने को मिल रहा है। एक मां के गर्भ से गर्भवती पैदा हुआ तो इसे सुनकर भी हैरानी होती है, यह नामुनकिन लगती है, लेकिन ऐसा ही एक अजीब मामला चीन के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में सामने आया है। हांगकांग के एक अस्‍पताल में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चों का भ्रूण मिला। मेडिकल साइंस में 5 लाख में से कोई 1 मामला इस तरह का आ जाता है। बच्चे के गर्भ में भ्रूण की बात सुनते ही सब चौंक गए। इतनी ही नहीं बच्ची की गर्भ में मौजूद दोनों भ्रूणों के पैर, हाथ, रीढ़ और आंतें विकसित हो चुकी थीं। मां के गर्भ में पल रही इस बच्ची के साथ दो और बच्चियों का जन्म होना था, लेकिन दुर्लभ मेडिकल कंडीशन की वजह से दोनों ही गर्भ मां के गर्भाशय के बजाए गर्भ में पल रही बच्ची के गर्भाशय में पहुंच गए और वहां विकसित होने लगीं। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात बच्ची के गर्भ में मिलें दोनों ही बच्चियों के भ्रूण पर चमड़ी मिली और एक बच्‍ची 14.2 ग्राम तो दूसरी बच्‍ची 9.3 ग्राम की थी। ऐसे में बच्ची के जन्म के बाद उसके गर्भाशय से ऑपरेशन के जरिए दोनों भ्रूणों को निकाला गया। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा बच्‍ची की मां के दो बार गर्भपात कराने के कारण से हुआ है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय