इस पर लॉन्च हुआ वॉइस कॉल फीचर

March 16, 2015 | 01:35 PM | 208 Views
whatsapp_calling_activate_niharonline

  दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सऐप ने बिना किसी शोर शराबे के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए वॉयस कॉलिंग फीचर लॉन्च कर दिया है. जी हां! अब आप व्हाट्सऐप से अपने चाहने वालों को सिर्फ मैसेज़ ही नहीं कॉल भी कर सकत हैं. आप इस व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्ज़न 2.12.7 को http://www.whatsapp.com/android/ से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर के अलग अलग डिवाइस पर अलग अलग वर्ज़न मिलते हैं तो अगर आपके प्ले स्टोर में व्हाट्सऐप का यह फीचर नहीं तो आप व्हाट्सऐप की वेबसाइट से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐसी और खबरों और जानकारियों के लिए NBT Tech का Facebook पेज लाइक करें और Twitter पर फॉलो करें। इससे पहले भी वॉट्सऐप ने थोड़े-थोड़े वक्त के लिए यह अपडेट रिलीज़ किया था, लेकिन इस बार कोई भी यूजर इस फीचर को ऐड कर सकता है। इसकी टेस्टिंग करते वक्त हमने पाया कि यह फीचर ऐक्टिवेट हो जाने के बाद किसी भी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को कॉल किया जा सकता है। लेकिन जिनके पास इस ऐप्लिकेशन का लेटेस्ट वर्शन है, उन्हीं के पास यह फीचर ऐक्टिवेट होगा। बाकी सब को सिर्फ कॉल्स जा सकती हैं। जिनका वर्शन अपग्रेडेड नहीं है उनके पास ऐसा मेसेज आएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय