यह लड़की छींकती है दिन में हजारों बार

October 08, 2015 | 03:48 PM | 3 Views
Katelyn_sneezes_12000_times_per_day_niharonline

अगर आपको छींक ने के बाद कुछ आराम मिलता है। लेकिन वहीं छींक दिन में 10-15 बार आए तो डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराने की जरूरत पड़ती है। दरअसल बात यह है कि अमेरिका के टैक्सॉस में रहने वाली एक लड़की एक दिन में... 10-12 हजार बोर छींकती है।

12 वर्षीय केटलीन थॉर्नले की हजारों बोर छींकने वाली बीमारी को डॉक्टर भी पता नहीं लगा सके हैं। केटलीन पिछले दो सप्ताह से प्रतिदिन एक मिनट में लगभग 20 बार छींकती है।

डॉक्टर्स का कहना है कि केटलीन को यह छींकें किसी वायरस या एलर्जी की वजह से नहीं आती हैं। उसकी छींकें तभी बंद होती है जब वह सोती है लेकिन खुद को सुलाने के लिए केटलीन कफ सिरफ और म्यूजिक सुनती है।

केटलीन ने कहा कि शुरुआत छोटी छीकों से हुई और तब मुझे लगा कि यह किसी एलर्जी की वजह से हो रहा है। लेकिन अब यह काफी गंभीर हो गई है। में बहुत दर्द झेल रही हूँ मेरा पेट और पैर दर्द करते हैं में खा भी नहीं पाती हूँ इससे कमजोर हो गई हूँ। छीकों की वजह से न स्कूल जा पा रही हूँ। केटलीन के परिवार ने लोगों की मदद मांग रहा है ताकि उन्हें पता लगे कि आखिर उसकी बेटी को क्या हो गया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय