क्या... सिर्फ एक मछली के लिये 50 हजार खर्च?

March 11, 2015 | 05:28 PM | 45 Views

आज कल आधुनिक युग के लोग अपनों की बीमारी में इलाज के लिए पैसे खर्च करने में सौ बार सोचते हैं, वहीं, स्‍कॉटलैंड के एक शख्‍स ने अपनी पालतू गोल्‍डफिश के इलाज पर 50 हजार रुपए खर्च कर दिए। इतना ही नहीं मछली के खून का बहाव पता करने के लिए उसका अल्‍ट्रासाउंड भी करवाया। उपचार के बाद मछलियों की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इंगलीज वेटनरी हॉस्पिटल में वेटनरी डॉक्‍टरों की एक टीम ने मछली की कैंसर वाली आंख निकाल दी है। उसी दिन स्‍टार्स एक्‍वेरियम के पार्टनर नीमो की एक गांठ को भी निकाल दिया। दोनों ऑपरेशन का बिल करीब 50 हजार रुपए बना। ग्‍लासगो में पढ़ने वाले 21 वर्षीय एबी गॉर्डन के परिवार में स्‍टार नाम की यह मछली स्‍थानीय मेले में जीतने के बाद 12 साल पहले आई थी। उन्‍होंने बताया कि एक मछली के इलाज पर इतना पैसा खर्च करना बड़ी बात लगती है, लेकिन इसके अलावा और दूसरा विकल्‍प भी क्‍या था? उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी भी सामाजिक जिम्‍मेदारी है कि हम दूसरे पालतू जानवरों का ध्‍यान रखें। मैं जानता हूं कि यदि गोल्‍डफिश को कुछ हो जाता, तो मेरी बेटी दुखी होती। गॉर्डन ने बताया की संभवत: मैंने सबसे अच्‍छे वेटनरी डॉक्‍टरों को इलाज के लिए चुना था। मुझे नहीं लगता कि किसी और ने इसके पहले ऐसी कोई कोशिश की होगी। शुक्रवार को हुए ऑपरेशन के दौरान डॉक्‍टर डॉप्‍लर अल्‍ट्रासाउंड उपकरण का उपयोग किया, ताकि वे स्‍टार के खून के बहाव को आंकने के लिए उसकी नब्‍ज को सुन सकें। ऑपरेशन की पूरी प्रकिया के दौरान मछली को सुलाए रखने के लिए उसे ऑक्‍सीजन मिले एनेस्थिसिया वाले पानी में रखा गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय