तीसरा वर्ल्ड वार की वजह बन रही है सीरिया

November 02, 2015 | 10:54 AM | 2 Views
ISIS-causing-third-world-war-niharonline.jpg

आईएसआईएस वह आतंकी संगठन बनकर सामने आया जिसने दुनिया में अपनी दहशत कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीरिया और ईराक को अपने कब्‍जे में लेने के बाद अब दुनिया के बाकी हिस्‍से के लिए खतरा बन गया है। आईएसआईएस आतंकी संगठन विश्व में तीसरे विश्‍व युद्ध की वजह बनता जा रहा है।

सीरिया में आज जो हालात हैं वह किसी भी तरह से काबू में नहीं आ रहे हैं। एक ओर अमेरिका के नेतृत्‍व में जहां दुनिया के 60 से ज्‍यादा देश आईएसआईएस के खिलाफ मोर्चा ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रूस की सेनाएं आईएसआईएस के ठिकानों पर हमला करने में लगी हुई हैं। दूसरी विश्‍व युद्ध की तरह अब सीरिया दुनिया के ताकतवर देशों के लिए उनकी सल्‍तनत कायम रखने की वजह में तब्‍दील हो गया है।

अब सीरिया की वजह से दुनिया में तीसरे विश्‍व युद्ध की आहट ने जन्‍म ले लिया है। सीरिया के लिए राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन ने करीब 150,000 सैनिकों को तैयार किया है। यह अफगानिस्‍तान के बाद रूस का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। इस समय सीरिया का आधा हिस्‍सा आईएसआईएस, आधा असद विरोधियों और आधा अल कायदा और दूसरे आतंकी संगठनों की चपेट में हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने जुलाई में हार मान ली थी और उन्होंने कहा था कि आईएसआईएस के कब्जे से इसे मुक्त कराना उनके बस की बात नहीं रही है।

आईएसआईएस के खिलाफ इस समय दुनिया के कई बड़े देश जंग लड़ रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा के साथ सऊदी अरब और तुर्की भी इसमें शामिल हैं।

रूस ने सीरिया में अपना जो अभियान शुरू किया है उसके बाद से ही उसकी आलोचना शुरू हो गई है। रूस अकेला सीरिया में हमलों को अंजाम दे रहा है। वहीं अमेरिका के साथ दुनिया के 60 देश शामिल हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और दुनिया के सभी बड़े देशों ने अपने मोस्‍ट एडवांस्‍ड हथियारों और मशीनरी को तैनात किया है।

अमेरिका ने अपने एक दो नहीं बल्कि 70 एयरक्राफ्ट्स को सीरिया के लिए तैनात कर दिया है। इसके साथ ही कई एडवांस्‍ड वॉ‍रशिप्‍स भी इसमें शामिल हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय