निकालना था कॉर्न फ्लेक्स - निकली अजगर

March 10, 2015 | 05:54 PM | 52 Views
python_in_corn_flakes_niharonline

जेर्ड स्मिथ ने नाश्ता तैयार करने के लिए किचन में गए। वहां उन्होंने नाश्ते के लिए जैसे ही कॉर्न फ्लेक्स का डिब्बा निकाला, उनके होश खो गए । खबर के अनुसार डेविडसन, सिडनी निवासी 22 वर्षीय जेर्ड स्मिथ के हाथ-पैर उस समय ठंडे पड़ गए जब उन्होंने कॉर्न फ्लेक्स के डिब्बे में डायमंड पायथन देखा।अजगर देखकर वे घर से बाहर की ओर भागे और एनएसडब्ल्यू वाइल्ड लाइफ को फोन कर किचन में मौजूद अजगर के बारे में जानकारी दी। घटना के बारे में जेर्ड ने बताया कि नाइट शिफ्ट में काम करने के बाद मंगलवार दोपहर तीन बजे वे नींद से जागे और नाश्ते के लिए किचन में घुसे। नींद भरी आंखों के साथ ही जेर्ड ने कॉर्न फ्लेक्स का डिब्बा निकाला लेकिन उन्हें उसमें कुछ अजीब लगा। उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि डिब्बे में डेढ़ फीट का अजगर है। बाद में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के लोगों ने आकर अजगर पकड़ा। अजगर को पकड़ने वाले ने जेर्ड को बताया कि यह अजगर उनके लिए तब तक हानिकारक नहीं है जब तक वह उसे परेशान नहीं करते । जेर्ड के अनुसार उन्‍होने पहली बार सांप या अजगर देखा है लेकिन वह वाकई में आकर्षक था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय