शायद अब कोई नहीं जिंदा बचा होगा!

May 02, 2015 | 05:11 PM | 239 Views
after_earthquake_Maybe_no_one_will_be_left_alive_niharonline

नेपाल में आए भूकंप में अब तक लगभग 7000 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 10,000 के करीब लोग घायल है। राहत और बचाव कार्य के बाद काफी लोगों को जिंदा बचा लिया गया लेकिन अब एक सप्ताह बीत जाने के बाद नेपाल सरकार ने भी उम्मीद छोड़ दी है कि मलबे में दबा कोई व्यक्ति जिंदा बचा होगा।नेपाल के होम मिनिस्टर लक्ष्मी प्रसाद धकाल ने कहा, आपदा के बाद एक हफ्ते का वक्त बीत चुका है। हम लोग रेस्क्यू में पूरी ताकत लगा रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब कोई मलबे के नीचे जिंदा बचा होगा।दूसरी ओर, यूनिसेफ ने भूकंप प्रभावित नेपाल में महामारी फैलने की चेतावनी जारी की है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानसून के दौरान स्थिति और भयावह हो सकती है। नेपाल में भारतीय सेना के साथ कई देशों की रेस्क्यू टीम ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों और काठमांडू के कुछ हिस्सों से पूरी तरह मलबा नहीं हटाया जा सका है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय