गूगल, व्हाट्सएप पर जासूसी का आरोप

October 29, 2015 | 01:06 PM | 1 Views
whatsapp-fb-niharonline.jpg

साइबर सुरक्षा कंपनी एवास्ट ने आरोप लगाया है कि गूगल, व्हाट्सएप और फेसबुक उपयोग करने वालों तक विज्ञापन पहुंचाने के मकसद से उनकी रुचि का पता लगाने के लिए उनकी जासूसी करती हैं। कंपनी के अनुसार, यूजर इसके बारे में जानते हैं।

साइबर सुरक्षा मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए संवाददाताओं से बातचीत में एवास्ट के सीईओ विंसेट स्टेकलेर ने कहा, गूगल विज्ञापन करने वाली कंपनी है। गूगल की आय मुख्य रूप से विज्ञापन की दुनिया से आती है। उपयोगकर्ताओं की रुचि का पता लगाने के लिए उनकी जासूसी और उसी अनुसार विज्ञापन परोसना उनके कारोबार का मॉडल है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे लगता है कि उपयोगकर्ता को पता है कि क्या चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चोरी से बचाने वाला मोबाइल सुरक्षा सॉफ्टवेयर भी पेश किया। व्हाट्सएप भी अपने उपयोगकर्ताओं के निजता से जुड़े आंकड़ों की जासूसी करती है।

इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते।’ फेसबुक से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय