सच में सूरज 15 दिन गायब होंगे ?

October 27, 2015 | 02:53 PM | 2 Views
earth-darkness-in-15-nov-niharonline.jpg

आपको बता दें कि 15 दिनों के लिए हमारी धरती अंधेरे में डूब जाएगी। ये बता कर हम आपको डराना नहीं चाहते ब्लकि आपको इस खबर से रुबरु करवाना चाहते हैं कि 15 नबंवर 2015 से लेकर 29 नबंवर 2015 तक धरती अंधेरे में डूब जाएगी।

अमेरिका के स्पेस संगठन नासा के हवाले से यह खबर मीडिया में आयी है कि 15 नवंबर से 29 नवंबर तक दुनिया में अंधेरा रहेगा। प्राप्त समाचार के अनुसार 1 मिलियन साल बाद ऐसी घटना होती है। यानि दुनिया में जीवित प्राण‍ियों के लिये ऐसा पहली बार होगा। ऐसे में इस दौरान पूरी धरती अंधेरे में गुम हो जाएगी। रविवार 15 नबंवर 2015 के दोपहर 3 बजे से लेकर सोमवार 30 नबंवर 2015 के 4.15 मिनट तक अंधेरा रहेगा। इस घटना को एस्टॉनोमिकल ईयर के नाम से जाना जाएगा। आम भाषा में इसे नबंवर ब्लैक आउट के नाम से जानते हैं। ये घटना मंगलग्रह और बृहस्पति के कारण होती है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की पूरी टीम इस घटना पर गहन अध्ययन कर रही है।

शनिवार को इस समाचार आने के बाद नासा ने इस खबर का खंडन किया है। एक प्रस विज्ञप्ति‍ जारी करते हुए नासा ने कहा कि संगठन की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। यह महज अफवाह है जो दुनिया भर में फैलायी जा रही है। नासा के यह स्पष्टीकरम से 15 नवंबर को होने वाले अजब-गजब परिस्थिती से डरने वालों के लिए खुश खबरी हो गयी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय