भूकंप की वजह से होगी बड़ी तबाही

October 27, 2015 | 11:15 AM | 2 Views
next-earth-quake-niharonline.jpg

जब एक मिनट या दो मिनट तक आने वाले भूकंप के झटकों से हो रही नुकसान से आपकी रूह कांप जाती है तो फिर तबाही का वह मंजर कैसा होगा जब एक भूकंप की वजह से 4-5 करोड़ लोगों की मौत हो जाएगी।

ईरान के न्‍यूक्लियर वैज्ञानिक डॉक्‍टर मेहरान केशे ने एक ऐसी वॉर्निंग दी है जिसे सुनकर डर लगता है। पिछले दिनों अमेरिका और कनाडा के लोगों ने, 'ग्रेट शेक आउट' नामक एक प्रोग्राम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में डॉक्‍टर केशे अथॉरिटीज को बता रहे थे कि अगर इन दो देशों में बड़ी आपदा आई तो फिर उन्‍हें किस तरह से प्रतिक्रिया देनी है।

लंदन यूनिवर्सिटी में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉक्‍टर केशे ने बताया कि दुनिया में 6 और 8.3 तीव्रता वाला एक भूकंप आने की संभावना प्रबल है। यह इस वर्ष में या फिर अगले वर्ष सर्दियों तक आ सकता है।

एशिया और अमेरिका में आने वाले इस भूकंप की वजह से न सिर्फ अमेरिका नॉर्थ और साउथ अमेरिका दो हिस्‍सों में बंट जाएगा बल्कि 4-5 करोड़ लोगों की मौत भी होगी।

डॉक्‍टर केशे के मुताबिक दुनिया की 20 से 24 जगहों पर 10 से 16 भूकंप आएंगे और यह तबाही लेकर आने वाले हैं। नॉर्थ चीन में आने वाले समय में बड़े भूकंप आने वाले हैं। चीन के साथ जापान में भी भूकंप की वजह से बड़ी तबाही होगी। दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था को खासा नुकसान पहुंचेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय