वाह...रे...वाह.. विंडोज 10 कुछ खास ही है?

February 28, 2015 | 05:59 PM | 34 Views
Windown_ten_operationg_niharonline

टेकनॉलजी दिन प्रतिदिन बढते जा रही है... आज कल कंप्यूटर, मोबाईल्स के जरिये इंटरनेट से हर नमूने की सुविधा अपने आंखों के सामने मौजूद हो रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 का प्रीव्‍यू वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। इसमें यूजर्स के लिए कई नई सुविधाएं हैं। विंडोज 10 की सबसे बड़ी बात यह है कि पुराने यूजर्स को विंडोज 10 का अपडेट फ्री में मिलेगा, इसमें कई नए ऐप्स भी इन-बिल्ट होंगे। यह सुविधा डेस्कटॉप और मोबाइल विंडोज ऑपरेटिंग यूजर्स दोनों को दी जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर फ्री करने से 10 लाख से ज्यादा डेस्कटॉप विंडोज यूजर्स अन्य डिवाइस पर भी विंडोज का यूज करेंगे। यहां सबसे बड़ी बात स्मार्टफोन पर विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने को लेकर है। विंडोज 10 के साथ डेस्कटॉप और स्मार्टफोन यूजर्स को कई नए ऐप्स की सुविधाएं मिलेंगी। ये ऐसे यूनिवर्सल ऐप्स होंगे, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हर तरह के डिवाइस के लिए डिजाइन किए गए हैं। विंडोज 10 इंस्टॉल करने के साथ उनका प्री-वर्जन अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय