नेपाल में आज आए भूकंप के 3 झटके

May 08, 2015 | 04:01 PM | 117 Views
Today_3_shocks_of_the_earthquake_in_Nepal_niharonline

नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के तीन ताजा झटके महसूस किए गए, जिसके कारण बीते दिनों के भीषण भूकंप की तबाही से जूझ रहे लोगों में दहशत फैल गई।25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद अभी तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं।आज मध्य नेपाल में दो हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों का केंद्र काठमांडो के पूर्व में स्थित सिंधुपालचैक और दोलखा जिलों में था। नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, आज तड़के दो बजकर 19 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार थी और इसका केंद्र सिंधुपालचैक जिले में था।इसके बाद सुबह छह बजकर 17 मिनट पर एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता पांच थी।इसका केंद्र दोलखा में था।हालांकि इन झटकों से किसी नुकसान की खबर नहीं है।पच्चीस अप्रैल के भूकंप के बाद लगभग 150 झटके आ चुके हैं, जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता चार या उससे अधिक रही है। लगातार आ रहे भूकंप के झटके से लोगों में दहशत है। वहीं 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगभग 8,000 हो चुकी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय