पाकिस्तान में हेलिकॉप्टर क्रैश

May 08, 2015 | 03:38 PM | 203 Views
helicopter_crash_in_pakistan_niharonline

पाकिस्तान में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में नॉर्वे और फिलीपींस के राजदूत की मौत हो गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गिलगित-बाल्टिस्तान के नल्टर घाटी की है।हेलिकॉप्टर पाकिस्तान आर्मी का था। हादसे में नॉर्वे के राजदूत लिएफ लार्सन और फिलीपींस के राजदूत डोमिंगो डी लूसीनेरियो के साथ मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूत की पत्नियां भी मारी गई हैं। वहीं, पोलैंड और हॉलैंड के राजदूत घायल हो गए।इस दर्दनाक हादसे के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी गिलगित यात्रा रद्द कर दी। 6 लोगों की मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।इसमें दो पायलट भी शामिल हैं।मारे गए पायलटों की पहचान मेजर अल्तमश और मेजर फैजल के रूप में की गई है।घायल राजदूतों को गिलगित के कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मारे गए लोगों के शव इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं।सर्विस पब्लिक रिलेशन के डीजीआई असीम बाजवा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पाकिस्तान आर्मी के तीन एमआई-17 हेलिकॉप्टर का काफिला कई विदेशी राजदूतों और राहत सामग्री लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान के लिए पहुंचा था। यह एक राजनयिक दौरा था।जिसमें कुल 37 देशों के लोग थे। एक स्कूल में लैंडिंग के दौरान एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय