नेपाल में आए भूकंप से पर्यटन पर पड़ेगा असर

May 06, 2015 | 03:32 PM | 132 Views
earthquake_will_have_an_impact_on_Nepal_tourism_niharonline

नेपाल में विनाशकारी भूकंप से पर्यटन को भी भारी धक्का लगा है।हालत यह है कि यहां आने वाले 80 प्रतिशत पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द करा दी है।पिछले साल यहां 8 लाख पर्यटक आए थे जिससे देश को 46 अरब राजस्व प्राप्त हुआ था।लेकिन इस बार ये संख्या घट सकती है।एक रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के बाद करीब 45 हजार पर्यटक देश से चले गए हैं जिससे पर्यटक उद्योग चरमरा कर रह गया है।होटल मालिकों का कहना है कि उन्होंने नई बुकिंग बंद कर दी है और जिन लोगों ने एडवांस में बुकिंग कराई थी वे उसे भी रद्द करा रहे हैं।होटल उद्योग की सबसे बडी संस्था होटल एसोसिएशन ऑफ नेपाल के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवेश अरीयाल का कहना है कि होटल उद्योग पर यह असर अगले 6 महीने तक दिखाई देगा।विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मई से अगस्त के बीच 30 से 40 प्रतिशत भी पर्यटक आते हैं तो उनको काफी राहत मिल जाएगी।भयानक भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 7000 को पार कर गई है।सिंधुपालचैक के ट्रेकिंग के लिए मशहूर लांगतांग गांव से अब तक 13 विदेशियों समेत 60 शव निकाले जा चुके हैं।माना जा रहा है कि भूस्खलन के दौरान वहां 150 नेपाली और 100 विदेशी पर्यटक थे जिनमें से सौ लापता हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय