ट्विटर पर आए ओबामा

May 19, 2015 | 11:45 AM | 109 Views
US_President_Barack_Obama_on_Twitter_niharonline

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आखिरकार ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है।उनका ट्विटर हैंडल है @POTUS (प्रेसीडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) और 24 मिनट के भीतर ही उनके एक लाख फॉलोअर बन गए।ओबामा छह साल से अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और अब जाकर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया है जिस पर उन्होंने खुद को एक पिता, एक पति और अमेरिका का 44वां राष्ट्रपति बताया है।वैसे इससे पहले भी ओबामा अपने संदेश ट्विटर के माध्यम से देते रहे हैं।लेकिन इसके लिए वो व्हाइट हाउस के ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करते रहे हैं।इससे पहले वो अपनी चुनावी मुहिम से जुड़ी टीम के अकाउंट का भी इस्तेमाल करते रहे हैं।उनका 2007 से @BarackObama  हैंडल से ट्विटर अकाउंट है, जिसमें वो बो (BO) के नाम से ट्वीट करते हैं।इसे उनके कर्मचारी चलाते हैं।ओबामा ने @POTUS अपने पहले ट्वीट में लिखा, हैलो, ट्विटर! मैं बराक, सचमुच! छह साल हो गए और आखिरकार मुझे मेरा खुद का ट्विटर अकाउंट मिल गया है।व्हाइट हाउस का कहना है कि ओबामा इस ट्विटर अकाउंट से अमरीकी लोगों से सीधे संपर्क किया करेंगे।वैसे ये ट्विटर अकाउंट उनके बाद उनके उत्तराधिकारी को मिल जाएगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय