नेपाल और इंडोनेशिया में भूकंप के झटके

May 16, 2015 | 11:47 AM | 122 Views
earthquake_hits_in_nepal_and_indonesia_niharonline

25 अप्रैल को नेपाल में आए भयानक भूकंप के बाद अभी भी भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं।नेपाल में आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।ये झटका 9 बजकर 9 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई।इसके 11 मिनट बाद ही 9 बज कर 20 मिनट पर फिर से एक और झटका आया।इसकी तीव्रता 3.5 थी।दोनों का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के बेंगकुलु प्रांत में भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी।भूकंप का केंद्र बेंगकुलु उतारा से 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में धरती से 16.5 किलोमीटर नीचे की गहराई में था।राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि बेंगकुलु उतारा जिले में दो से तीन सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।सुतोपो ने बताया कि अधिकारी भूकंप के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय