कंप्याटर में भी वाट्स्ऑप की स्वागत

January 22, 2015 | 02:54 PM | 17 Views

विश्व के सबसे बड़े मेसेजिंग सर्विस वॉट्स्ऑप (WhatsApp) का इस्तेमाल तो अब तक आप स्मार्टफोन के जरिए ही करते आए हैं, लेकिन हो सकता है भविष्य में इस सर्विस को कंप्यूटर वेब के जरिए इस्तेमाल कर सकें।जानकार सूत्रों के अनुसार मैसेजिंग ऑप वॉट्सऑप जल्द ही अपनी सर्विस का वेब वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। बात ये है कि टेक्स्ट मेसेजिंग अप्लिकेशन के को-फाउंडर पावेल दूरोव ने टेकनोलजी वेबसाइट टेकक्रंच को बताया है कि वॉट्सऑप अपना वेब वर्जन लाने की तैयारी में है, क्योंकि यह उनके वेब डेवलपर को हायर करने की कोशिश की थी। ताजा समाचारों के अनुसार वॉट्सऑप वेब वर्जन का पहला स्क्रीन शॉट इंटरनेट पर जारी हो चुका है और इन स्क्रीन शॉट्स को गूगल प्लस पर पोस्ट किया गया है। जिनको कुछ समय के अंदर ही डि‌लीट कर दिया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय