विंडोज 7,8 के यूजर्स को फ्री में विंडोज 10

January 23, 2015 | 12:03 PM | 23 Views

शुक्रवार के दिन अपने विंडोज आपरेटिंग सिस्टम् के नए वर्जन विंडोज 10 को लांच कर दिया है। अब यूजर्स को एक बड़ी सौगात यह भी मिली है कि विंडोज 7, 8 और 8.1 वाले निःशुल्क रूप से विंडोज 10 अपग्रेड कर सकते हैं। यह सुविधा मोबाइल के साथ ही टैब और पीसी पर समान रूप से उपलब्ध है। विंडोज 10 का डिजाइन ऑफिस वर्कर्स को ध्‍यान में रखते हुए बनाया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 8 की काफी आलोचना सुनी है। यह कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के रिसोर्स का अत्‍यधिक इस्‍तेमाल भी करता है। इसलिए नए वर्जन में विंडोज 8 की खामियों को हटाया गया है। आईटी मैनेजर्स की सहूलियत को ध्‍यान में रखते हुए इसमें पहले से बेहतर सिक्‍योरिटी फीचर्स दिए गए हैं।इसमें सिस्‍टम प्रोसेस को ऐसा बनाया गया है, जिससे लाइसेंसी सॉफ्टवेयर्स का इंस्‍टॉलेशन और उनका मैनेजमेंट आसानी से किया जा सके। इंस्‍टॉलेशन को पहले से अधिक सुगम बनाया गया है। कस्‍टम एप स्‍टोर, सॉफ्टवेयर डवलपमेंट की परमिशन देता है। विंडोज 10, विंडोज फोन और विंडोज टैबलेट के साथ आसानी से सिंक्रनाइज किया जा सकता है। इसे अन्‍य पोर्टेबल हाइब्रिड डिवाइसेस से भी कनेक्‍ट किया जा सकता है।एक्‍सबॉक्‍स यूजर्स को इसका सबसे ज्‍यादा अनुभव होगा। यूजर्स अपनी सुविधानुसार तथा मनपसंद तरीके से यूजर इंटरफेस की स्‍क्रीन को एडजस्‍ट कर सकेंगे। इसका सर्वाधिक फायदा टैबलेट यूजर्स को महसूस होगा। डेस्‍कटॉप के नए स्‍टार्ट मेनू में विंडोज 7 की उपयोगिता तथा विंडोज 8 की टाइल्‍स की फंक्‍शनिंग भी शामिल की गई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय