नेपाल में फिर से भूकंप के झटके

June 12, 2015 | 11:58 AM | 1 Views
again_earthquake_hits_in_nepal_niharonline

25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप से नेपाल अभी तक पूरी तरह से उभर भी नहीं पाया था कि नेपाल में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।गुरुवार देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार के भूकंप का केंद्र सिंधुपालचैक जिला था, जो काठमांडू से 65 किलोमीटर दूर है।नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण व विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।लोगों में अभी भी भूकंप को लेकर डर बना हुआ है।नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में 8,500 लोगों की मौत हो गई थी। सिंधुपालचैक जिला भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुआ था।अधिकारियों के मुताबिक, 25 अप्रैल के विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में कम तीव्रता के तीन से चार झटके रोजाना महसूस किए जा रहे हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय