10 हजार पहुंच सकती है भूकंप से मरने वाली की संख्या!

April 29, 2015 | 11:53 AM | 122 Views
around_10 thousand_pepoles_died_in_nepal_earthquake_niharonline

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने कहा है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या 10 हजार तक पहुंच सकती है। मलबे में दबी लाशों को निकालने का सिलसिला जारी है। दरअसल भूकंप से प्रभावित नेपाल में मंगलवार को मरने वालों की संख्या 4000 से ज्यादा चली गई थी जबकि घायलों की संख्या 8000 से अधिक है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने माना है कि राहत और बचाव अभियान प्रभावी साबित नहीं हुए हैं।भूंकप प्रभावित नेपाल में भोजन, पानी,बिजली और दवाइयों की भारी कमी के कारण संकट मंडरा रहा है और दोबारा भूकंप आने की आशंका के कारण हजारों लोग खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं।जानकारी ये भी मिली है कि राजधानी काठमांडू और भूकंप से बेहद प्रभावित कुछ सुदूर पहाड़ी इलाकों में अभी भी सैकड़ों लोग भारी मलबों के नीचे दबे हुए हैं, जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय