पेरिस में सीरियल आतंकी हमला,160 से ज्यादा की मौत

November 14, 2015 | 10:40 AM | 1 Views
bomb-blast-in-paris-niharonline

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में सीरियल आतंकी हमले हुए हैं जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के ओर बढ़ने के आसार हैं। खबरों के मुताबिक, कम से कम 7 जगहों पर हमले हुए हैं। असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

आंतकवादियों ने बैटाकलां कंसर्ट हॉल और नेशनल स्टेडियम को निशाना बनाया। कंसर्ट हॉल में 118 लोगों को बंधक बनाया गया था। इस हमले में एक शख्स गिरफ्तार किया गया है जिसने कहा है कि ये धमाके आईएसआईएस के मिशन के तहत किए गए हैं।

मारे गए लोगों में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है।चश्मदीदों का कहना है कि 2 से 3 लोग अंदर आए और उन्होंने बम के गोले फेंकने शुरु कर दिए। हालांकि कुछ लोगों को एक-एक करके गोली भी मारी गई।

कई लोगों को यहां बंदी बना लिया गया और हमलावरों ने इन बंधकों की ओर विस्फोटक उछाल दिए। इमारत पर धावा बोलकर पुलिस ने तीन हमलावरों को मार गिराया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय