लेबनान में बम धमाका,40 से ज्यादा की मौत

November 13, 2015 | 11:16 AM | 1 Views
two-suicide-blasts-hit-lebnan-around-40-died-niharonline

लेबनान की राजधानी बेरुत के नजदीक एक जोरदर धमाका हुआ। इस धमाके में 40 लोगों की मौत की खबर है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। धमाके सिलसिलेवार बेरुत के दक्षिणी इलाके में स्थित शिट्टे शरणार्थियों के शिविर के पास हुए। मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी हैं। बताया जा रहा है कि जहां यह धमाके हुए, वहां इस्लामिक संगठन हिजबुल्ला का कब्जा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए लेबनान की सरकार ने देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है। अधिकारियों की मानें तो यह दोनों ही आत्मघाती धमाके थे। लेबनान के इंटीरियर मिनिस्टर नौहाद मचनौक ने बताया कि कुल तीन सुसाइड बॉम्बर शिट्टे शरणर्थियों पर हमला करने आए थे, जिनमें से एक की मौत पहले बॉम्बर के धमाके की चपेट में आने से हो गई। बताया जा रहा है कि मौजूदा बम धमाके 1990 में हुए लेबनान के गृह युद्ध के बाद के सबसे गंभीर धमाके थे।

आपको बता दें कि हिजबुल्लाह ने सीरिया में चल रही सिविल वॉर में राष्ट्रपति बशल अल-असद के समर्थन में अपने लड़ाके भेजे थे, जिसके बाद से ही सुन्नी आतंकी संगठन और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष चला आ रहा है और बेरुत में कई बार धमाके हो चुके हैं। प्रधानमंत्री तामम सालम ने लोगों से एकजुटता की अपील की है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय