नए साल के जश्न के दौरान दुबई के एक लग्जरी होटल में भीषण आग लग गई।इस हादसे में 16 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की ख़बर आ रही है जबकि एक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि आग के बाद मचे भगदड़ में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
इस टावर के पास लोग नए साल का समारोह देखने के लिए इकठ्ठा हुए थे। दुबई पुलिस प्रमुख ने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को आग लगने की जगह से निकाल लिया गया।अधिकारी घटना से तेजी से और सुरक्षित रूप से निपटने के लिए मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 63 मंजिला इमारत की कई मंजिलों में आग फैल गई।
आग लगने के आग बुझाने का काम जारी है।आपको बता दें कि ये होटल दुनिया के सबसे उंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास है। वहीं, दुबई शासन की प्रवक्ता मोना अल मारी के हवाले से अल अरबिया ने बताया कि आग के बावजूद समारोह अपने कार्यक्रम के मुताबिक चलेंगे।