भारत की ओर से म्यांमार में की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ आग उगलने से नहीं चूक रहा है।एक के बाद एक पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ भड़काउ बयान दिए जा रहे हैं।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि उनके हथियार सजावट के लिए नहीं हैं।उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम हथियारों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।आसिफ का कहना है कि अगर भारत ने उनके देश पर जंग थोपी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ ने कहा कि भारतीय नेताओं के हाल के कथित भड़काऊ बयानों के पीछे का मकसद आतंक के खिलाफ लड़ाई से उनके देश का ध्यान बंटाना था।आसिफ ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उनके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल में भारत की तरफ से की गई बयानबाजी पर यूएन का ध्यान दिलाया है, जब उन्होंने यूएन जनरल सेक्रेटरी बान की मून से मुलाकात की थी।