पेशावर हमले में भारत का हाथःपाकिस्तान

July 23, 2015 | 11:46 AM | 2 Views
pakistan_preparing_documentations_regarding_indian_terrorists_niharonline

भारत में दहशतगर्दी फैलाने वाला पाकिस्तान अब भारत पर हीं आंतकवाद फैलाने का आरोप लगा रहा है।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकारों के स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि पेशावर में हुए नरसंहार में भारत का हाथ है।जिसमें 150 लोग मारे गए थे इनमें 136 बच्चे शामिल थे।यही नहीं पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच फिर से शुरू हुए संवाद का श्रेय लेने की भी कोशिश की है। पाकिस्तान का कहना है कि पीएम नवाज शरीफ के प्रशासन ने रूस के उफा में एनएसए स्तर की वार्ता का प्रस्ताव रखा था।पाकिस्तान ने कहा कि आतंकी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता को लेकर डोजियर सौंपेगा।पाकिस्तान ने यह भी कहा कि एनएसए स्तर की वार्ता के दौरान वह पेशावर,बलूचिस्तान,फाटा और अफगानिस्तान में भारत की कथित भूमिका के मसले को उठाएगा। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप उस वक्त लगाए हैं जब पाकिस्तान तालिबान पहले ही पेशावर हमले की जिम्मेदारी ले चुका है।फरवरी में पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि दिसंबर 2014 के हमले में शामिल ज्यादातर आतंकियों को या तो मार गिराया गया है या गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच वार्ता अगस्त में नई दिल्ली में हो सकती है।हाल ही में जब रूस के उफा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई थी तब एनएसए स्तर की वार्ता पर सहमति बनी थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय