चिता पर जला दी जीवन भर की कमाई

October 12, 2015 | 01:22 PM | 4 Views
man_funeral_with_lifetime_income_niharonline .jpg

मरने से पहले हर इंसान की आखिरी ख्वाहिश होती है और उसकी अंतिम इच्छा पूरी भी की जाती है। चीन के एक शख्स जिसका नाम ताओ था, उसकी आखिरी इच्छा थी कि उसके मरने के बाद दाह संस्कार में उसके जीवन की पूरी कमाई को भी उसके साथ हीं जला दिया जाए। ये जान कर आप चैंके जरूर होंगे लेकिन ये सच है।

दरअसल चीन के जियांग्सू में रहने वाले किसान ताओ ने अपनी वसीयत में लिखा था कि मैं मरने पर मेरे जीवनभर की कमाई को मेरे साथ ही जला दिया जाए।

ताओ ने 10 साल पहले अपनी जमीन अपने दोनों बेटों को दे दी थी। ताओ का उम्मीद थी कि अपना अंतिम समय दोनों में से किसी एक बेटे के साथ जीवन गुजारेगा। लेकिन दोनों बेटों ने कोई न कोई बहाना बनाकर उसे मना कर दिया।

बेटों ने ताओ के देखभाल नहीं करने से उन्होंने गाँव से कहीं दूर जाकर एक छोटे से घर में किराये पर रहने लगा। बढ़ती उम्र के चलते ताओ को महसूस हुआ कि वह अब और अधिक काम का बोझ नहीं उठा सका और उनके गिने चुने दिनों में ही उन्होंने खुद ही अपने लिए अंतिम समय में पहने जाने वाले पारंपरिक कपड़े सिलवा लिए थे। ताओ ने किराये के घर में ही अंतिम सांस ली।

मौत के बाद दोनो बेटों ने पिता को शमशान घाट ले गए। उसी समय एक व्यक्ति आकर ताओ की अंतिम इच्छा के बारे में बताया और ताओ के अंतिम इच्छा अनुसार ही 21 हजार युवान (22,052 डॉलर) की पूरी कमाई उसकी चिता पर रखकर चिता को जलाया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय