तुर्की के अंकारा में मचा हाहाकार...

October 10, 2015 | 05:09 PM | 4 Views
turki_s_capital_ankara_two_blasts_niharonline

तुर्की की राजधानी अंकारा में आज एक के बाद एक हुए दो धमाकों से दहल उठी है। धमाके इतने तेज थे कि आसपास की इमारतें भी हिल गईं। यह धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर हुए। धमाकों में 30 लोगों की मृत्यु के पुष्टि हो चुकी है और लगभग 126 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। तुर्की सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार यह धमाका शांति मार्च के दौरान हुआ है। यह शांति मार्च कुर्दिश विद्रोहियों और सरकार के बीच जारी संघर्ष के विरोध में किया जा रहा था। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह दो धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तुर्की ने हाल ही में आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ अपना रुख बदला था। तुर्की ने अमेरिका को आईएस के खिलाफ हमलों के लिए अपने एयरबेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी थी।

सूत्रों के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में ही जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने तुर्की जाने वाले हैं। वहां द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के अलावा आतंकवाद पर भी बात होना तय है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय