फ्रांस में आतंकी हमला, ट्रक ने 80 को कुचला

July 15, 2016 | 11:27 AM | 3 Views
terrorist-attack-in-france-niharonline

फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा जिसमें करीब 80 लोगों की मौत की खबर है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि हताहत हुए लोग बैस्टील डे पर होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखकर लौट रहे थे तभी एक तेज गति के ट्रक ने इनको अपनी चपेट में ले लिया। इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है। ट्रक में हथियार भरे हुए थे। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नीस में हुए ‘भीषण प्रतीत होने वाले आतंकवादी हमले‘ की निंदा की है।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ट्रक से 31 वर्षीय एक फ्रांसीसी-ट्यूनीशियाई नागरिक संबंधी पहचान पत्र मिले हैं। ट्रक से बंदूकें और बडे हथियार भी बरामद किए गए हैं। हमले से दुखी ओलांद ने टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला ‘निर्विवाद रुप से आतंकवादी प्रकृति‘ का था। उन्होंने हमले में कई बच्चों के मारे जाने की पुष्टि की है। कई परिवार फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए यहां आए थे। एक अधिकारी ने कहा है कि ड्राइवर ट्रक को भीड़ में लगभग दो किलोमीटर तक दौड़ाता रहा जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मार दी। 
एक चश्मदीद ने बताया कि हम नीस शहर के पुराने इलाके में बैठे थे कि अचानक डरे हुए सैकड़ों लोग भागते हमारी ओर आए। उन्होंने बताया कि सभी को यहां से भागना चाहिए और हम भी आगे की ओर भागने लगे। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय