अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

December 16, 2015 | 02:08 PM | 1 Views
2-suspected-terrorists-planning-attacks-in-delhi-arrested-niharonline

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा की इंडिया ब्रांच के एक संदिग्ध आतंकी आसिफ को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।साथ ही इस संदिग्ध के एक और साथी को हिरासत में लिया है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि यूपी के संभल के रहने वाले दो संदिग्ध दो साल पहले गायब हुए थे और जानकारी मिली कि ये दोनों तेहरान और फिर अफगानिस्तान गए थे, जहां इन्हें ट्रेनिंग दी गई थी।इसके बाद स्पेशल सेल ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।
स्पेशल सेल के मुताबिक, ये दोनों अलकायदा की इंडिया ब्रांच के लिए भर्ती का काम कर रहे थे और दोनों अलकायदा की इंडिया ब्रांच के लिए स्लीपर सेल का काम कर रहे थे।साथ ही सोशल साइट्स से युवाओं को अलकायदा की इंडिया ब्रांच के लिए आकर्षित कर रहे थे।
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, अलकायदा के मुखिया अल-जवाहिरी ने सितंबर 2014 में घोषणा की थी कि  अलकायदा इंडिया सब्कोंटिनैंट बनाया जाए, जिसके लिए ये दोनों संदिग्ध काम कर रहे थे।स्पेशल सेल के मुताबिक, अलकायदा की इंडिया ब्रांच के पहले संदिग्ध आतंकी आसिफ को गिरफ्तार किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय