कोलकाता फ्लाईओवर हादसा: हिरासत में 5 अधिकारी

April 01, 2016 | 03:11 PM | 1 Views
kolkata-flyover-incident-niharonline

कोलकाता हादसे में पुलिस ने आज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने निर्माण कंपनी IVRCL के 5 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है।वहीं कंपनी ने आज फिर कहा कि हादसे के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और वह जांच में सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोलकाता में गणेश टॉकीज के पास गिरे निर्माणाधीन पुल का निर्माण करने वाली हैदराबाद की कंपनी IVRCL का कहना है कि पुल का जो हिस्सा गिरा उसमें भी उसी निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जो पुल के ज्यादातर हिस्से में किया गया है। कंपनी के मुताबिक पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हुआ क्या। कंपनी के मुताबिक सभी कर्मचारी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

हालांकि अबतक कोलकाता पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं साधा है।बता दें कि गुरुवार को कोलकाता में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से अबतक 24 लोगों की मौत हो गई है।जबकि इस हादसे में 85 लोग घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर है।दिसंबर 2009 में शुरू हुए निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 7 साल बाद भी काम पूरा नहीं हो सका।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय