तीस्ता सीतलवाड़ के घर,ऑफिस पर CBI का छापा

July 14, 2015 | 02:58 PM | 9 Views
Teesta_Setalvad_niharonline

सीबीआई ने गृह मंत्रालय से पूर्व अनुमति के बिना विदेश से धन प्राप्त करके विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम का कथित उल्लंघन करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के आवास और संगठन परिसर की आज तलाशी ली।सीबीआई ने मुंबई में चार ठिकानों पर तलाशी ली, जिनमें उनका और उनके पति जावेद आनंद, गुलाम मोहम्मद पेशीमाम के आवास और सबरंग कम्यूनिकेशन्स एंड पब्लिशिंग का कार्यालय शामिल है।सीतलवाड़ ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि वह सीबीआई के साथ सहयोग कर रही हैं।वहीं तीस्ता इस कार्रवाई पर कहा कि हम इससे हैरान और स्तब्ध हैं।हम पूरा सहयोग करते रहे हैं।सीबीआई ने  इन सभी के खिलाफ आठ जुलाई को मामला दर्ज किया था।साल 2002 में गुजरात दंगा पीड़ितों के लिए चलाए गए अभियान में अग्रिम मोर्चे पर रहीं सीतलवाड़ ने कहा कि हमने सीबीआई को पूर्ण सहयोग देने की बात कहते हुए पत्र लिखा था और एजेंसी को बताया था कि हमारे खिलाफ जो भी कथित अपराध दर्ज किए गए हैं, हम सहयोग करेंगे।तो फिर हमें समझ नहीं आता कि इस पूरे अभियान के पीछे का औचित्य क्या है।उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि यह एक राजनीतिक साजिश है।वे हमें अपमानित करने और डराने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा, यह दल बहुत पेशेवर है लेकिन जाने यह सब कहां जाकर रूकेगा।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय