दिल्ली की सड़कों से डीटीसी बसें नदारद

May 11, 2015 | 10:47 AM | 104 Views
dtc_drivers_on_strike_after_colleague_is_beaten_to_death_niharonline

दिल्ली में रोडरेज के एक मामले में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के एक ड्राइवर की हत्या के विरोध में डीटीसी बसों के ड्राइवर हड़ताल पर हैं।दिल्ली की सड़कों से बसें नदारद हैं, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हफ्ते का पहला कारोबारी दिन होने के कारण यह परेशानी और ज्यादा है।सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ है।फीडर बसों के जरिये लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं।बसें नहीं चलने के से मेट्रो स्टेशनों पर भी लोगों की खासी भीड़ है।ऑटो रिक्शा के लिए मारामारी हो रही है।वहीं डीटीसी के ड्राइवरों ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग की है।हड़ताली ड्राइवरों का कहना है कि जब तक पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा नहीं होती, वे अपनी हड़ताल वापस नहीं लेंगे।दरअसल रविवार को दिल्ली के मुंडका इलाके में डीटीसी की बस की एक बाइक से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद बाइक सवार ने ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी अशोक कुमार (डीटीसी) की लो-फ्लोर नॉन एसी बस चला रहा था।बस करमपुरा से बहादुरगढ़ जा रही थी।इसी दौरान बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति और पीछे बैठी एक महिला दोनों गिर गए।इसके बाद ड्राइवर पर हमला किया गया।पुलिस के अनुसार बस का कोई यात्री या राहगीर ड्राइवर को बचाने के लिए आगे नहीं आया।दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि वह घटना के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपेंगे।दिल्ली सरकार ने ड्राइवर के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।सरकार ने कहा कि पीड़ित के परिवार के एक सदस्य को परिवहन विभाग में स्थायी नौकरी दी जाएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय