15 जून तक मिलेगा एमसीडी कर्मचारियों का बकाया वेतन

June 12, 2015 | 03:22 PM | 1 Views
hc_directs_delhi_government_to_release_salary_dues_of_mcd_employees_by_june_15_niharonline

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को 15 जून तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का बकाया वेतन जारी करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने मलबा हटाने और निगम कर्मचारियों को वेतन देने की मांग को लेकर दायर की गयी याचिकाओं पर केंद्र, दिल्ली सरकार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में कूड़े का मुद्दा खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और दिल्ली पुलिस और पूर्वी दिल्ली नगर निगम को इसे हटाने के लिए एक बैठक करने का निर्देश दिया।पिछले 10 दिनों से जारी सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन कूड़े को हटाने के लिए कोई तुरंत कार्रवाई नहीं हो रही है। एमसीडी और दिल्ली सरकार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।वहीं इस हड़ताल को देखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की।राहुल गांधी ने आज पूर्वी दिल्ली में एमसीडी ऑफिस जाकर सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। राहुल ने उनकी मांगों का समर्थन किया। पूर्वी दिल्ली में राहुल जब सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे तो वह प्रदर्शनकारियों के बीच सड़क पर ही बैठ गए और लोगों से बातचीत की। राहुल ने कई लोगों की शिकायतें सुनी और उनका समर्थन करने का वादा किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय