दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में लगी भीषण आग

April 26, 2016 | 02:55 PM | 1 Views
heavy-fire-in-national-museum-delhi-niharonline

दिल्ली के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की इमारत में भीषण आग लग गई ‌जिसपर अब काबू पा ल‌िया गया है। सूत्रों के अनुसार छह मंजिला इमारत में ये आग लगी। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि धीरे-धीरे इसने विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी वजह से पूरी इमारत खाक हो गई।

इस भीषण आग में म्यूजियम में रखे सभी दस्तावेज पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की 35-40 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इमारत के बाहरी हिस्से में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया।

बचाव कार्य में दमकल विभाग के 5 कर्मचारी घायल हुए हैं। दमकल कर्मियों के अनुसार ये आग इमारत के ऊपरी हिस्से से लगी और धीरे-धीरे इसने पूरी इमारत को ही अपनी जद में ले लिया। गौरतलब है कि इस म्यूजियम के करीब ही फिक्की ऑडिटोरियम और एके बिरला ऑडिटोरियम मौजूद हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय