आरुषि मामले में नया विवाद,गुनाह कबूलने के लिए बनाया था दबाव

October 24, 2015 | 11:50 AM | 4 Views
aarushi-murder-case-niharonline

आरुषि तलवार और हेमराज दोहरा हत्याकांड की जांच में एक नया विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, इस मामले में आरोप मुक्त किए गए राजेश तलवार के सहायक कृष्णा के नार्को टेस्ट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृष्णा ने दावा किया गया है कि सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपराध स्वीकार कर लेने के लिए उस पर दबाव डाला था।
सोशल मीडिया वेबसाइट यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में कृष्णा कह रहा है कि सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक अरुण कुमार ने उससे इस वादे के साथ गुनाह स्वीकार कर लेने को कहा कि उसकी सजा कम हो जाएगी।नार्को टेस्ट के दौरान कृष्णा ने कहा कि मैं कभी यहां से नहीं भागूंगा, मैं क्यों भागूंगा। मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैंने उनसे पहली बार कहा था जब उन्होंने मुझसे आरोप अपने ऊपर ले लेने को कहा था।
जब उससे पूछा गया कि किसने उससे आरोपों को अपने ऊपर लेने को कहा, तो उसने कहा, आईजी साहब! हालांकि वर्तमान में पटना में सीआरपीएफ में महानिरीक्षक पद पर तैनात अरुण कुमार ने कहा कि संबंधित वीडियो का स्रोत विश्वसनीय नहीं है। इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। यह नार्को टेस्ट का मूल वीडियो नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय