नेपाल में लैंडस्लाइड,करीब 33 लोगों की मौत

July 31, 2015 | 04:19 PM | 2 Views
landslide_in_nepal_niharonline

एक के बाद एक आपदाएं नेपाल का पीछा ही नहीं छोड़ रहीं।कभी जबरदस्‍त भूकंप नेपाल को हिलाकर रख देता है, तो कभी भूस्‍खलन।नेपाल के दो पश्चिमी जिलों में भारी बारिश ने ताबही मचाकर रख दी है। इस बारिश के कारण यहां जबरदस्‍त तरीके से भूस्खलन हो गया है।इस भूस्‍खलन में करीब 33 लोगों की जान चली गई।म‍रने वालों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं।इसके अलावा करीब 20 लोग मौके से लापता हैं।भूस्‍खलन से नेपाल के दो गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।इन गांवों के कई लोग तो अभी भी लापता हैं जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।पोखरा-बागलुंग राजमार्ग भी बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।दो पुल तो बह ही गए हैं।भूस्‍खलन की भयावहता को देखते हुए बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। सेना और पुलिस को राहत और इस बचाव के काम में लगा दिया गया है। हेलिकॉप्टर की मदद से भी प्रभावित इलाकों तक राहत पहुंचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। हालांकि मौसम के खराब होने के कारण अभी इसमें भी बाधा आ रही है। इसके बावजूद सभी तरह के प्रयास जारी हैं, ताकि लोगों को राहत दिलाई जा सके।इसी साल अप्रैल के महीने में आए विनाशकारी भूकंप में यहां करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गई थी। इसके चलते अभी भी बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में ही रह रहे हैं।ऐसे में बारिश और भूस्खलन नेपाल की मुसीबत और बढ़ा रहा हैं

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय